कुल्लू। जिला पुलिस पुलिस (Police) ने तीन युवकों से सवा किलो नशे की खेप बरामद की है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। सभी केस (Case) भुंतर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज हुए हैं।

पहले मामले में पुलिस टीम ने बहुगना-गड़सा सड़क पर नाकेबंदी के दौरान कुंद राम (38) निवासी चिरपना डाकघर गड़सा के कब्जा से 956 ग्राम चरस बरामद की है। दूसरे मामले में बड़ाभुईन में गश्त के दौरान संजय ठाकुर (30) निवासी ग्रामंग-2 से 350 ग्राम चरस बरामद की है।

वहीं तीसरे मामले में गश्त के दौरान त्रैहण चौक पर साहिल सखुजा (35 ) निवासी प्रीत नगर अंबाला सिटी जिला अंबाला (हरियाणा) के कब्जे से 7.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

Exit mobile version