कांगड़ा। बज्रेश्वरी मंदिर में भी रविवार को शरद नवरात्र मेले शुरू हुए। इस मौके पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम और मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने सबको नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं। एसडीएम ने अपनी मां के साथ विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर शतचंडी महायज्ञ शुरू करवाया।
मंदिर के पुजारियों ने विधिवत रूप से मंत्र उच्चारण कर इस कार्य को पूरा किया। वरिष्ठ मंदिर पुजारी उमेश शर्मा ने कहा कि नौवीं के दिन महायज्ञ में पूर्णाहुति डाली जाएगी। नवरात्र को लेकर पूरा मंदिर परिसर फूलों और रोशनी से सजाया गया है। नवरात्र के प्रथम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर में देखने को मिलीं।
इस मौके पर एसडीएम कांगड़ा, मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी, तहसीलदार मोहित रतन, नायब तहसीलदार पविंदर पठानिया, जेई मंदिर विजय कुमार और मुख्य पुजारी उमेश शर्मा उपस्थित रहे।