राकेश सोनी। नादौन
केंद्रीय
मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को केंद्रीय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि भवन निर्माण व अन्य गतिविधियां के लिए करीब दो एकड़ भूमि अतिरिक्त की जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार औपचारिकताएं पूरी करे तो अन्य निर्माण के लिए बजट मंजूर करवाने का प्रयास किया जाएगा। अधिकारी भवन निर्माण स्थल पर अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाए। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील दत्त लखनपाल ने कहा कि यह भवन करीब 20 करोड़ से बन रहा है।

इसमें शैक्षणिक और प्रशासनिक मिलाकर 18 कमरे बन गए हैं। स्कूल परिसर में पेंटिंग व मैदान का काम बचा है। जल शक्ति व विद्युत विभाग बचे कार्य को एक माह में पूर्ण कर लेंगे। नवंबर माह के अंत तक स्कूल को नए भवन में शिफ्ट करने का लक्ष्य है।

Exit mobile version