कांगड़ा। जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मसले को लेकर कांगड़ा-चंबा के सांसद, स्थानीय विधायक और एयरपोर्ट संघर्ष समिति को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि वे लोगों की आवाज न उठाकर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने विधायक को खुली बहस की चुनौती भी दे डाली।

कुलभाष चौधरी शनिवार को कृष्णा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15 दिन में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के मसले पर स्थिति स्पष्ट नहीं की तो वह लोगों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

samacharhimachar #समाचारहिमाचल

Leave A Reply

Exit mobile version