राकेश सोनी। नादौन
एचआरटीसी
की बसों के बीच रास्ते में खराब होने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में शनिवार को धर्मशाला से शिमला जा रही धर्मशाला डिपो की बस नादौन पहुंचते ही खराब हो गई। इससे सवारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बस नंबर एचपी 68 6286 सुबह पौने आठ बजे धर्मशाला से शिमला के लिए चली थी। मगर करीब 10 बजे नादौन पहुंचते ही तकनीकी खराबी के कारण हांफ गई। करीब डेढ़ घंटे बाद ठीक होने पर यह बस शिमला के लिए रवाना हुई। बस के परिचालक सुरेश कुमार ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण यह दिक्कत आई थी।

Leave A Reply

Exit mobile version