चमोली। उत्तराखंड के चमोली से बुधवार को बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां हुए बड़े हादसे में 15 लोगों की मौत और कई जख्मी हुए हैं। यह हादसा अलकनंदा नदी के तट पर हुआ है। यहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट में एक ट्रांसफार्मर फटने से करंट लगे करंट से यह जन हानि हुई।

चमोली एसपी परमेंद्र दोवल ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हादसे में चौकी प्रभारी की भी मौत हो गई है। चौकी इंचार्ज बद्रीनाथ हाइवे पर तैनात थे।

Exit mobile version