एएम नाथ। चंबा

मिंजर मेले में सांस्कृतिक  कार्यक्रमों के लिए सलूणी और तीसा उपमंडल के 77 कलाकारों ने ऑडिशन दिया। जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने कहा कि मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा (बाल) में ऑडिशन लिए गए। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में कलाकारों के चयन प्रक्रिया के लिए प्रशासन ने छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है। इसमें जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, जिला लोक संपर्क अधिकारी सुभाष कटोच, डॉ. करण हितैषी, सहायक आचार्य सचिन, संगीत प्रवक्ता गुलशन पाल और डॉ. संजीव कुमार शामिल हैं। 


ऑडिशन के बाद गायकों और नृतक दलों को मेरिट के आधार पर ही मंच पर प्रस्तुतियां देने का मौका दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को उपमंडल भटियात व डलहौजी, 20 जुलाई को चंबा उपमंडल और 21 जुलाई को जिला से बाहर के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। 

Exit mobile version