सोलन। जिला पुलिस ( Police) ने ओच्छघाट के पास बीबीए के छात्र (Student) को 7.39 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी पड़ोसी राज्य हरियाणा का निवासी है। वह शूलिनी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है।
उस पर आरोप है कि वह विश्वविद्यालय और आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से चिट्टा सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके कमरे में दबिश देकर नशे की खेप पकड़ी है। पुलिस की टीम सोमवार को शहर में गश्त पर थी। इस बीच सूचना मिली कि अंश अरोड़ा नामक छात्र शूलिनी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और जीरो प्वाइंट ओच्छघाट के पास एक मकान में किराये के कमरा में रहता है। वह काफी समय से यूनिवर्सिटी व आसपास के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को चिट्टा बेचने का काम कर रहा है।
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कमरे में दबिश देकर फतेहाबाद निवासी छात्र से 7.39 ग्राम चिट्टा पकड़ा। एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।
