सिरमाैर। जिले के पांवटा साहिब के देवीनगर में लिव इन पार्टनर ने महिला (Woman) की हत्या (Murder) कर दी है। 50 वर्षीय मृतका मूल रूप से उत्तर प्रदेश (UP) की रहने वाली थी। वह देवीनगर में किरायेदार के रूप में रह रही थी। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस (Police) टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले (Case) की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी शीशपाल (51) पुत्र धंसोधी इस्माइलपुर हरियाणा निवासी है। वह 15 साल से महिला के साथ रह रहा था।

बीती रात दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और व्यक्ति ने महिला की हत्या कर दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी नशे का आदी था। इसके चलते दोनों में आए दिन झगड़े होते रहते थे।

महिला और आरोपी लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा है कि मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। आरोपी शीशपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही रही है।

Leave A Reply

Exit mobile version