शिमला। मुख्यमंत्री (CM) सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के निदेशक मंडल (एचपीएसएफडीसी) की बैठक (Meeting) की अध्यक्षता की। उन्होंने निगम की कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीक का समावेश करने के निर्देश (Directions) दिए। उन्होंने निगम के सभी टिंबर गोदामों में बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाने के लिए कहा।

CM ने अधिकरियों से ऊना जिले के गगरेट में बांस प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर जिले के किसानों को बेहतर मूल्य प्रदान करना है। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए वन निगम में राष्ट्रीय पारगमन पास प्रणाली (ट्रांजिट पास) को एकीकृत करने के भी कहा।

उन्होंने कहा कि एचपीएसएफडीसी ने वर्ष 2024-25 में लकड़ी, राल और तारपीन तेल की बिक्री से कुल 289.91 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है। इससे साल 2024-25 में 14.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। साल 2023-24 में निगम द्वारा कुल 267 करोड़ रुपये की बिक्री की गई थी। वहीं 7.88 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। सेल्वीकल्चर कटान से निगम को 41.30 करोड़ रुपये की रॉयल्टी मिली है।

Leave A Reply

Exit mobile version