मंडी। जिले के चेलचौक में 4 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक (Youth) गिरफ्तार (Attest) किया गया है। गोहर पुलिस (Police) को नशे के खिलाफ चलाई मुहिम में सफलता मिली है। मंडी-चेलचौक मार्ग पर चेलचौक के जासन में यातायात जांच के दौरान पुलिस ने 28 साल के शुभम निवासी भगयार चेलचौक को 4 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा।

आरोपी स्कूटी पर सवार होकर मंडी की ओर से आ रहा था। पुलिस को देखकर वह घबराया और उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। डिक्की की तलाशी में 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। यह स्कूटी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पाई गई है, जिससे पुलिस ने जांच का दायरा और गहरा कर दिया है। गोहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने गिरफ्तारी और केस दर्ज होने की पुष्टि की है।

गौर हो कि इससे पहले भी चेलचौक क्षेत्र की जागरूक जनता ने चिट्टे के खिलाफ बड़ी एकजुटता दिखाई थी। नशा कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग को लेकर गोहर थाने का घेराव किया था। उस घटना के कई महीनों बाद अब एक बार फिर से नशे का धंधा यहां बढ़ने लगा है।

Leave A Reply

Exit mobile version