नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
नगरोटा
(Nagrota) विस क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास के लिए अधिकारी (Officer) कारगर कदम उठाएं। ये निर्देश पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली (RS Bali) दिए हैं। उन्होंने नगरोटा जल शक्ति विभाग विश्राम गृह में शनिवार को लोगों की समस्याएं सुनीं। इस के दौरान उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल तथा विद्युत की बेहतर सुविधा पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने विभागों के अधिकारियों से कहा कि गांव और गरीब के विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बड़े विकास कार्यों के साथ-साथ गांव और गरीबों तक विकास पहुंचाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सके।

उन्होंने कहा कि गांव और गरीब की समस्याओं को जानने के लिए उन्होंने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम पूर्व में किए थे। इनके तहत हर गांव की समस्या के अनुसार विकास कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाना और उन्हें स्वरोजगार के साथ जोड़ना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है। युवाओं को बेहतर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेलों व कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन भी निरंतर करवाया जा रहा है।

टिम्बर हार पठियार प्राइमरी स्कूल जिसे पूर्व में बच्चों की संख्या कम होने के चलते मर्ज कर दिया गया था। स्थानीय लोगों ने स्कूल में पुनः बच्चों की संख्या बढ़ा ली है। इस स्कूल को पुनः शुरू करवाने को लेकर स्थानीय लोग स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ आरएस बाली के पास मिलने पहुंचे। आरएस बाली ने इन छोटे बच्चों और स्थानीय लोगों की शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करवाई, ताकि इस स्कूल को पुनः खोलने के लिए कदम उठाए जा सकें।

Leave A Reply

Exit mobile version