मनाली। यहां 258.750 ग्राम चिट्टे और पिस्तौल (Pistal) के साथ 4 युवक (Youth) गिरफ्तार (Arrest) किए गए हैं। मनाली पुलिस (Police) को वॉल्वो बस स्टैंड (Bus stand) में गाड़ी की तलाशी के दौरान यह सफलता मिली है।

पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वॉल्वो बस स्टैंड मनाली में एक गाड़ी की नियमानुसार तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी में सवार युवकों के कब्जे से नशीला पदार्थ (258.750 ग्राम चिट्टा) और एक पिस्तौल मार्का KGF MADE IN USA PISTAL, दो जिंदा रौंद एवं मैगजीन बरामद किए हैं।

आरोपी युवक संजय कुमार (40) निवासी गांव व डाकघर सिद्धपुर तहसील धर्मपुर जिला मंडी (हिमाचल), हरमोहित दीपसिंह (22) निवासी गांव जहादपुर डाकघर जतोसरजा तहसील बटाला जिला गुरदासपुर (पंजाब) और कृष्णा सिंह उर्फ मनीष (29) निवासी गांव खगोल डाकघर दानापुर तहसील व जिला पटना (बिहार) फिलहाल जालंधर (पंजाब) में रह रहा है। चौथे आरोपी की पहचान मंदीप सिंह (30) निवासी गांव जहादपुर डाकघर जतोसरजा तहसील बटाला जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है।

इस संबंध में पुलिस थाना मनाली में धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम व धारा 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस बरामद नशे की खेप की खरीद-फरोख्त का पता लगा रही है।

Leave A Reply

Exit mobile version