रिकांगपिओ। किन्नौर जिले के पांगी के काशंग में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चट्टान के नीचे दबने से दो लोगों (महिला-पुरुष) की मौत हो गई।
दोनों पांगी के निवासी थे। मृतकों की शिनाख्त हरीश कुमार (59) और पार्वती देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चट्टान को हटाकर शवों को निकाला।