धर्मशाला। जिला कांगड़ा के इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल में मंगलवार दोपहर से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में वायु सेना के हेलिकॉप्टर, सेना और एनडीआरएफ की मदद से लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से सुरक्षित निकालने का अभियान जारी है।

जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि इस अभियान में बुधवार शाम 5 बजे तक कुल 1731 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें 1344 लोगों को इंदौरा और 387 लोगों को फतेहपुर से रेस्क्यू किया गया है।

उन्होंने बताया कि अभी तक हेलिकॉप्टर के मदद से कुल 739, बोट के द्वारा 780 और अन्य माध्यमों से 212 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version