एएम नाथ। चंबा
भरमौर-पांगी
के विधायक डॉ. जनक राज ने बुधवार को पीपल फार्म एनजीओ के संचालक रोबिन से शिष्टाचार भेंट की। रोबिन कांगड़ा ज़िले के धनोटू में पीपल फार्म एनजीओ चलाते हैं। वह एनजीओ लावारिस पशुओं को कष्टों से छुटकारा दिलवाने का कार्य करती है।

उन्होंने कहा कि वह रोबिन के कार्यों और विचारों से ख़ासा प्रभावित हैं। डॉ. जनक राज ने कहा कि समाज के साधन संपन्न व्यक्तियों से विशेष आग्रह है कि एक बार रोबिन के कार्यों को अवश्य देखें और इस नेक कार्य में अपना यथासंभव सहयोग दें, ताकि लावारिस पशुओं के कष्ट कम हों।

Leave A Reply

Exit mobile version