चुवाड़ी। क्षेत्र में एक किशोर खड्ड में बह गया है। उसकी पहचान कृष ठाकुर (14) पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव दयोली डाकघर सदवां तहसील नूरपुर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं नहीं लग पाया था। किशोर अपने दोस्तों के साथ चुवाड़ी के पास कलम खड्ड के किनारे गया था। यहां वह नहाने के लिए खड्ड में उतर गया। उस दौरान उसके साथी बाहर खड़े थे।

अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ गया और वह बह गया। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस दी गई। सूचना मिलते ही एसडीएम पारस अग्रवाल, पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और किशोर की तलाश में जुट गए। किशोर के पिता रणजीत सिंह की 1 वर्ष पूर्व ही मौत हो गई है। वह मां के साथ यहां रहता है। वह नौवीं कक्षा में पढ़ता है।

Leave A Reply

Exit mobile version