कांगड़ा। धारनाथ छिंज (Wrestling) मेला राजल में भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहां पहुंचने पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक खेरा, प्रधान राजिंदर खेरा, अवतार खेरा, मदन लाल, गुरवचन, प्रधान ग्राम पंचायत राजल शकीन सिंह ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर मनीष शर्मा ने कहा कि छिंज मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इनसे आपसी मेल-जोल और कुश्ती जैसे परंपरागत खेल को बढ़ावा मिलता है।

इस दौरान सुनील, प्रवीण, राजिंद्र कुमार, संजीव कुमार, अनिल धीमान, राजेश परयाल, मोहित, लक्की और राजेश पट्टी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version