नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
राजकीय
महाविद्यालय (College) नगरोटा बगवां में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग (Yoga) दिवस (Day) बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग (Art of living) संस्था के योग प्रशिक्षक विकास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों और उपस्थित जनसमूह को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया।

योग से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सोनी ने की। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है। इसे अपनाकर हम जीवन को स्वस्थ और संतुलित बना सकते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अन्य कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया और स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Exit mobile version