चंबा। जिले के सलूणी उपमंडल में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा (Accident) पेश आया है। उपमंडल के समलोह नाला गांव के पास एक मारुति कार (HP-48-4384) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है।
दुर्घटना शाम को लगभग 4:30 बजे हुई है। कार में पांच लोग सवार थे। इनमें एक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई है। वहीं चार लोग घायल (Injured) हुए हैं। मृतक की शिनाख्त रोहित कुमार निवासी गांव जंगल तहसील व जिला चंबा की मौके पर ही मौत हो गई है।
घायलों को उपचार के लिए चंबा अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।