शाहपुर का बेटा साहिल चौधरी सेना (Army) में लेफ्टिनेंट बना है। विधायक (MLA) केवल सिंह पठानिया ने होनहार घर (House) जाकर सम्मानित किया। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव भैरू पंचायत नेरटी निवासी साहिल चौधरी सुपुत्र ओम राज चौधरी ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया है।

भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण पूर्ण कर जब वह अपने गांव लौटे तो समूचे क्षेत्र में गर्व और हर्ष का वातावरण बना। उप मुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने घर जाकर साहिल चौधरी और उनके माता-पिता को शॉल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया। विधायक ने लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विधायक पठानिया ने कहा कि साहिल चौधरी की यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने साधन संपन्न परिवार से न होते हुए भी कठिन परिश्रम, समर्पण और लगन से सीडीएस जैसी कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की और सेना में अधिकारी बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि साहिल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक स्कूल भैरू, राजकीय उच्च विद्यालय नेरटी और इरा प्राइवेट स्कूल से प्राप्त की।

विधायक ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भी साहिल चौधरी से प्रेरणा लेकर लक्ष्य निर्धारण करें और कठिन परिश्रम से सफलता की ऊंचाइयों को छूने का प्रयास करें। इस दौरान ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटाकू, पूर्व प्रधान अजय चौधरी, शेर सिंह चौधरी, सुभाष चंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने साहिल को हार्दिक बधाई दी।

Leave A Reply

Exit mobile version