कांगड़ा। एसएम आई (SM Eye) हॉस्पिटल घुरकड़ी में फ्री (Free) काला मोतिया (ग्लूकोमा) चेकअप कैंप (Camp) लगाया जाएगा। इसका आयोजन 24 मई को हॉस्पिटल (Hospital) परिसर में होगा। यह कैंप सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। हॉस्पिटल के निदेशक व चीफ आई सर्जन डॉ. संदीप महाजन ने लोगों से कि इस फ्री आई चेकअप का लाभ उठाकर अपनी आंखों को काला मोतियां जैसी भयंकर बीमारी से निजात दिलाएं।

इस कैंप में मरीजों सुविधा के लिए फ्री आई चेक के साथ-साथ अन्य कोई आंखों का टेस्ट करवाया जाता है तो उस पर भी मरीजों की सुविधा के लिए 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि काला मोतिया एक चोर की तरह आंखों की रोशनी को चुरा लेता है और मरीज को इसकी भनक तक नहीं लगती है। इसका पता केवल आंखों की जांच द्वारा लगाया जा सकता है और समय रहते इसके इलाज द्वारा रोशनी को बचाया जा सकता है।

काले मोतिए से गई नजर को वापस नहीं लाया जा सकता है। इससे नजर को जाने से बचाया जा सकता है। काला मोतिया बीमारी मरीज की आंखों की रोशनी को चुरा लेती, जिसका समय रहते रोगी को आभास भी नहीं होता कि उनकी आंखों की रोशनी कैसे कम हो रही है। इस बीमारी का मुख्य लक्षण आंखों का इनट्राऑकुलर दबाव (IOP) का बढ़ना है। डॉ. संदीप महाजन ने कहा कि कैंप वाले दिन एसएम आई हॉस्पिटल परिसर में विशेषज्ञों की टीम में डॉ. बीना शाह, डॉ. कुमारी मुग्धा व डॉ. अदिति पराशर उपस्थित रहेंगे। ऑफथैलिमिक ऑफिसर की टीम में अमिताभ छावरा, प्रणव डडवाल व प्रियंका सैणी उपस्थित रहेंगे। अस्पताल का बाकी सहायक स्टाफ भी कैंप में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।

डॉ. संदीप महाजन ने कहा कि यह कैंप सर्वसाधारण की सुविधा के लिए एक अनौखी पहल है, जिससे मरीजों को हॉस्पिटल परिसर में ही कैंप के माध्यम से फ्री आई चेकअप की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि यदि मरीज ऐसे कैंपों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाते हैं तो भविष्य में भी आंखों की अन्य बीमारियों के संदर्भ में फ्री आई चेकअप कैंपों का आयोजन किया जाता रहेगा।

Leave A Reply

Exit mobile version