कांगड़ा। मसरेहड़ बाजार में दिन-दहाड़े सुनार की दुकान से आभूषण चुराने के आरोपी युवक गगल पुलिस (Police) ने पकड़ लिए हैं। गगल पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़ कर उनसे आभूषण और चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। युवकों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। युवकों की पहचान अनसोली गांव के दीपक और आदित्य के रूप में हुई है।

गगल पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ते मसरेहड़ बाजार में रविवार शाम करीब 4:00 बजे दो युवक सुनार की दुकान से आभूषण चोरी करके फरार हो गए थे। दुकान की मालकिन रीता वर्मा ने गगल थाने में शिकायत दी थी कि चोर दुकान से कंगन, पायल, चांदी के पांच सिक्के, नगों का एक पैकेट और सोने की अंगूठी ले गए हैं। दुकान के पीछे उनका घर है। जैसे ही उनकी बेटी खाना खाने के लिए घर गई। इस बीच दो युवक दुकान में दाखिल हो गए और उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया।

बेटी ने जब दुकान से कुछ गिरने की आवाज सुनी तो वह तुरंत मौके पर पहुंची। उसने दो युवकों को दुकान से चोरी करते देखा। उसने युवकों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उसे दुकान में पड़ा लोहे का टूल दिखाया। इससे वह डर गई। इतने में चोरों ने आभूषण समेट कर दुकान से थोड़ी आगे खड़ी की स्कूटी से भाग गए। युवकों ने स्कूटी स्टार्ट ही रखी थी। बेटी ने हिम्मत करके भागते युवकों की फोटो क्लिक कर ली थी। गगल थाने के प्रभारी एसएचओ ऊधम सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version