कांगड़ा। एसएम (SM) आई (Eye) हॉस्पिटल घुरकड़ी ने अगस्त माह में 10 नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर (Camp) लगाए। इनमें मरीजों को आंखों के रोगों के बारे में जागरूक किया। हॉस्पिटल के निदेशक व चीफ आई सर्जन डॉ. संदीप महाजन ने बताया कि हर महीने की भांति बीते अगस्त महीने में भी नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया।

यह नेत्र जांच शिविर जिला स्तर पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए। इनमें 1500 से ज्यादा मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया गया। बरसात के मौसम के चलते जहां बारिश ज्यादा हो रही है। वहीं मौसम के अनुरूप नेत्र जांच शिविरों में आंखों के रोगों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इनमें सामान्य तौर पर आंखों का संक्रमण यानी आंखों का लाल होना, आंखों में सूजन आना व आंखों की रोशनी का कम होना। कैंपों में उम्रदराज मरीजों की आंखों में सफेदमोतियाबिदं व आंखों के पर्दे से संबंधित बीमारियां सामने आईं।

इन बीमारियों के संदर्भ में मरीजों को अवगत कराया गया कि ये बीमारियां आंखों में कैसे उत्पन्न होती हैं। समय रहते इनका इलाज करवाने से इन बीमारियों से आंखों को बचाया जा सकता है। शिविरों में हॉस्पिटल की टीम में ऑफथैलिमिक ऑफिसर : अमिताभ छाबरा, प्रणव डडवाल, अंजू सहगल व सहयोगी स्टाफ में मनोहर लाल, सुवीन कुमार, रविन्द्र कुमार, सूरज प्रकाश, अजय भाटिया ने मिलकर मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो बीमारियां सामने आईं, उससे संबंधित दवाइयां भी मुफ्त बांटीं।

पिछले 45 वर्षों से नेत्र विज्ञान के क्षेत्रों में सेवाएं रहे डॉ. संदीप महाजन ने बताया कि नेत्र रोगों के बढ़ने का मुख्य कारण जनता में जागरुकता की कमी है। बढ़ते बच्चों की पढ़ाई का माध्यम ऑनलाइन होना नेत्र रोग को बढ़ावा दे रहा है। लगातार स्क्रीन टाइम बढ़ने से आंखों का ड्राई होना यानी आंखों का सूखापन बढ़ रहा है। इसके चलते आंखों की रोशनी संबंधी बीमारीयां बढ़ रही हैं। बच्चों में बाहरी गतिविधियों में ज्यादा भाग न लेना जैसे खेलना, घूमना व शारीरिक शिक्षा विषय पर ज्यादा न अमल में लाना, जिससे शरीर ठीक ढ़ंग से विकसित नहीं हो पा रहे है। इसके अतिरिक्त मानसिक तनाव का शिकार भी हो रहे हैं।
डॉ. संदीप महाजन ने कैंपों के माध्यम व अस्पताल में आए मरीजों को प्रदेश में खराब मौसम के चलते यह भी संदेश दिया कि अपने घर के आस पास बह रहे नदियों, नालों के किनारे न जाएं। प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश से बहुत जानमाल का बहुत नुकसान हुआ है।

इसको देखते हुए बच्चों, बूढ़ों का ध्यान रखें तथा कोई यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आगामी मौसम विभाग के सूचना का इंतजार करें। जिन कैंपों को खराब मौसम के चलते स्थगित किया गया है। मौसम विभाग की अधिसूचना जारी होने के बाद जल्द ही मौसम बहाल होने के बाद उन स्थानों पर कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Exit mobile version