कांगड़ा। संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ तहसील इकाई कांगड़ा ने वीरवार को कार्यकारिणी गठित की। इसमें ग्रामीण राजस्व अधिकारी निशांत कोटी को अध्यक्ष, कानूनगो सुनील कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कानूनगो रजनीश कांत को उपाध्यक्ष चुना गया।

वहीं ऑफिस कानूनगो हाकिम सिंह को सचिव, पटवारी नमता जम्वाल को तहसील प्रतिनिधि और पटवारी वरिंदर कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। पटवारी नरेश सोनी को प्रेस सचिव और कानूनगो संजीव कुमार को संगठन सचिव का दायित्व दिया गया।

अश्विनी गुलेरिया और अनिल धीमान सहसचिव चुने गए। इस दौरान अनिल कुमार, रंजय कुमार, मनोज कुमार, सुरिंदर कुमार, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार और हेमराज भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version