एएम नाथ। चंबा
जिले में जेएसडब्ल्यू की एडिट चार में बुधवार को दुखद हादसा पेश आया है। यहां कंकरीट मशीन की चेन टूटने से कामगार की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त रशपाल पुत्र दारा सिंह निवासी गांव गैहरी मंडी जिला अमृतसर के रूप में हुई है।

वह गरोला से आगे परियोजना की एडिट चार के निर्माण कार्य में लगा था। सुरंग में कंकरीट कार्य में इस्तेमाल होने वाली मशीन की लोहे की चेन टूटकर उसके सिर से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कंपनी की एंबुलेंस से चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे की पुष्टि SP चंबा अभिषेक यादव ने की है।

Exit mobile version