राकेश सोनी। नादौन
विद्युत
बोर्ड पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन हमीरपुर की बैठक जिला अध्यक्ष केके कपिल की अध्यक्षता में नादौन में हुई। इसमें संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डीएस डडवालिया विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक में विद्युत बोर्ड और प्रदेश सरकार द्वारा पेंशनरों को संशोधित वेतनमानों का एरिया एवं डीए न देने पर रोष जताया गया। पेंशनरों ने कहा कि विद्युत बोर्ड और सरकार इस वर्ग की उपेक्षा कर रही है। जनवरी, 2016 से देय संशोधित वेतनमानों का बकाया 6% ब्याज सहित देने के हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद सरकार असंवेदनशील बनी हुई है।

संगठन ने सरकार और विद्युत बोर्ड को चेताया कि गत 4 सितंबर को दिए गए नोटिस के अनुसार यदि दो महिने में इस वर्ग को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा और मजबूरन उन्हें कोर्ट में केस दर्ज करवाना पड़ेगा। संगठन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मांग की है कि वह कर्मचारियों को पेंशन की देय बकाया राशि और डीए प्रदान करने के बारे में संज्ञान लें।

बैठक में संगठन के महासचिव लालचंद परमार, उपाध्यक्ष देशराज शर्मा, कमलजीत ठाकुर, अशोक शर्मा, चंद्रसेन, एए धीमान, एके कतना, मुकेश अग्निहोत्री, सरवन शर्मा और सोमदत्त शर्मा मौजूद रहे।

Exit mobile version