कोटला। लोक निर्माण विभाग कोटला के मल्टी टास्क वर्कर ने मंगलवार को अपनी यूनियन का गठन किया। इसमें आकाश कुमार को सर्वसम्मति से प्रधान बनाया गया। वहीं उप प्रधान नितेश कुमार को बनाया गया। तिलक राज को सचिव और मनीष सहसचिव बनाए गए।

इस मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी गिरिधारी, दिव्यांश, नदीन खान और सदस्य ज्योति, अजय, मुख्तयार अभि व अंशु मौजूद थे। मल्टी टास्क वर्कर्स ने प्रदेश सरकार से मांग की कि उनके लिए पॉलिसी बनाई जाए और उन्हें दैनिक भोगी बनाकर रेगुलर किया जाए।

Leave A Reply

Exit mobile version