कांगड़ा। नशे के खात्मे के लिए कांगड़ा पुलिस (kangra police) ने विशेष अभिनान छेड़ा है। इसी कड़ी में नशा तस्करों की धर पकड़ की जा रही है। ताजा मामले में कांगड़ा के नजदीकी गांव जमानाबाद में पुलिस थाना कांगड़ा की टीम ने एक 24 साल के युवक (youth) को 9.05 ग्राम हेरोइन (heroine) के साथ पकड़ा है।

दोस्त की शादी का बहाना बनाकर कांगड़ा आया था आरोपी

आरोपी चंडीगढ़ (Chandigarh) का रहने वाला है। अपने एक दोस्त की शादी का बहाना बनाकर कांगड़ा आया था। वह जमानाबाद में ग्राहक को हेरोइन देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने युवक को पकड़ कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। युवक को एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। युवक से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।

क्या कहना है पुलिस अधिकारी का

डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने कहा है कि नशा तस्करी के धंधे में शामिल और लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Exit mobile version