गगल (कांगड़ा)। एबीसी (ABC)/डिवाइन (Divine) मोंटेसरी स्कूल गगल ने वीरवार को 14वां वार्षिक (Annual) समारोह (Function) मनाया। इसमें छात्रों द्वारा लगाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट (Art&Craft) की प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों और अतिथियों की खूब तालियां बंटोरीं।

समारोह में डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री एजुकेशन कांगड़ा संजय ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इन्नरव्हील क्लब धर्मशाला और कांगड़ा की सदस्य समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि संजय ठाकुर ने बच्चों के कार्यक्रम की खूब सराहना की। उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा कोहली और शिक्षकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इन्नरव्हील क्लब कांगड़ा की आईएसओ छाया मनकोटिया ने बच्चों में गाकर जोश भरा। समारोह के अंत में स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल को सबसे ज्यादा सहयोग देने वाले अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Exit mobile version