धर्मशाला। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में छठी कक्षा (Class) में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा (Exam) 18 जनवरी, 2025 को होगी। ऑनलाइन (Online) आवेदन (Apply) की अंतिम तिथि (Last date) 16 सितंबर रखी गई है।

नियमों एवं पात्रता की शर्तों की जानकारी नवोदय की वेबसाइट नवोदया.जीओवी.इन पर मौजूद

विद्यालय के प्राचार्य ने शैलेंद्र सिंह ने कहा कि परीक्षा से संबंधित नियमों एवं पात्रता की शर्तों की जानकारी नवोदय की वेबसाइट नवोदया.जीओवी.इन पर मौजूद है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान कांगड़ा जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विद्यालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित

विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की सुविधा के लिए विद्यालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। यदि किसी विद्यार्थी या उसके अभिभावक को ऑनलाइन आवेदन में कोई समस्या आ रही है तो किसी भी कार्य दिवस को जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में अपने सभी प्रमाण पत्रों और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर के साथ आकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। जिला कांगड़ा के पात्र एवं इच्छुक विद्यार्थियों से 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की गई है।

Comments are closed.

Exit mobile version