कांगड़ा। विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के पलम क्षेत्र के करीब 80 हजार किसानों को लाभ देने वाली दो कूहलें जाइका प्रोजेक्ट (Project) में शामिल हो गई हैं। वहीं एक कूहल का 100 मीटर का बर्बाद हिस्सा कुछ दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। यह जानकारी एपीएमसी (APMC) के जिला व प्रदेश कांग्रेस ओबीसी (OBC) विभाग के स्टेट चेयरमैन (Chairman) निशु मोंगरा ने रविवार को दी।

वे सुबह किसानों के साथ घुरकड़ी में मनूणी खड्ड से निकलने वाली रझोल कूहल का निरीक्षण कर रहे थे। मोंगरा ने कहा कि रझोल कूहल बीरता, हलेडक़लां, जोगीपुर आदि क्षेत्रों की हजारों कनाल जमीन को सिंचित करती है। इस कूहल का हैडवेयर सेे 100 मीटर का हिस्सा मनूणी खड्ड में आई बाढ़ से बहा गया है।

किसानों के साथ मौके पर पहुंचे निशु मोंगरा ने इस दौरान कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से बात की। इस दौरान चंद्र कुमार ने कहा कि एक दिन मे रझोल कूहल के जीर्णोद्धार का एस्टीमेट बनाकर दीजिए। जल्द काम शुरू हो जाएगा। इस पर किसानों ने मोंगरा का आभार जताया। इस दौरान मोंगरा ने कहा कि जाइका प्रोजेक्ट में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की 2 और कूहलें शामिल हो गई हैं। इनमें डोंडू-2 और हौंसली कूहल शामिल है। डोंडू-2 कूहल इच्छी, मंगरेहड़, पटौला, कंदरेहड़ आदि गांवों के हजारों किसानों की भूमि को सिंचित करती है।

वहीं हौंसली कूहल सहौड़ा, कंदरेहड़, अनसोली, इच्छी, पैहग आदि क्षेत्रों के खेतों में हरियाली लाती है। इन दोनों कूहलों का अगले माह टेंडर होने के बाद काम शुरू हो जाएगा। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के किसान कैश क्रॉप्स से अपनी आजीविकिा चलाते हैं। इन कूहलों का बेहद महत्व है। मोंगरा ने दोनों कूहलों को जाइका प्रोजेक्ट में शामिल करने और एक कूहल के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व कृषि मंत्री चंद्र कुमार का आभार जताया है।

Leave A Reply

Exit mobile version