शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने शुक्रवार को ओकओवर शिमला से 26 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (Ambulance) का राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 (NSA) में समायोजन का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित तंबाकू मुक्त युवा अभियान का भी शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा-108 योजना के अंतर्गत 241 ‘एंबुलेंस’ प्रदेशभर मे क्रियाशील हैं, जो आपातकालीन परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

26 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को इस बेड़े में शामिल किया गया है। इन एंबुलेंस में जीवन रक्षक स्वास्थ्य सेवा उपकरण जैसे ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर, ईसीजी मशीन, आपातकालीन एम्बू बैग, ऑक्सीजन सिलेंडर, रक्तचाप निगरानी मशीन सहित 19 आपातकालीन जीवन रक्षक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन एंबुलेंस को सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों, सिविल अस्पतालों और अन्य दूरदराज के स्थानों पर तैनात किया जा रहा है, ताकि आपात स्थितियों में मरीजों को स्थानांतरित किया जा सके। इन एंबुलेंस में आपातकालीन चिकित्सा देखभाल के लिए आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व स्तरीय आधारभूत ढांचे का सृजन किया जा रहा है। इन नई एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस से निश्चित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार होगा।

मुख्यमंत्री ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश देशभर में जन-स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है। तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 हमारे युवाओं को तम्बाकू के खतरों से बचाने की प्रदेश सरकार की एक और सशक्त पहल है। यह अभियान 60-दिन यानी 8 दिसंबर, 2025 तक चलेगा। इसमें जागरुकता, रोकथाम और तंबाकू नियंत्रण कानूनों के सख्त पालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तंबाकू हर साल भारत में ₹ 1.35 लाख से अधिक लोगों की जान लेता है और गंभीर बीमारियां जैसे कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की समस्याएं पैदा करता है। यह तथ्य भी सामने आया है कि तंबाकू अक्सर अन्य नशों जैसे ड्रग्स की ओर ले जाता है, इसलिए सबसे अच्छा निर्णय है कि तंबाकू का सेवन बिल्कुल न करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रकार के तंबाकू उपयोग, ई-सिगरेट और हुक्का बार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाड लगातार अभियान चलाकर हुक्का बार और ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा तंबाकू दुकानों को नियंत्रित करने, विक्रेता लाइसेंस नियमों को लागू करने और शहरों व गांवों में आउटलेट्स की संख्या कम करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों, विभागों और स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करें और हर स्कूल और गांव को तंबाकू मुक्त बनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को ‘तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान दिशा-निर्देशों’ का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। संस्थानों के भीतर या आसपास तंबाकू की बिक्री, उपयोग या विज्ञापन नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा महाविद्यालयों और जिला अस्पतालों में निःशुल्क तंबाकू त्याग सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसके अलावा 109 नए दिशा केंद्रों में परामर्श सेवाएं उपलब्ध हैं, ताकि लोग तंबाकू छोड़कर स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ सकें। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को तबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता और इससे दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक संजय अवस्थी, महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version