कांगड़ा। फ्री (Free) नेत्र जांच शिविर में 150 लोगों की आंखें (Eyes) जांची गईं। चंबा के पुखरी में एसएम आई हॉस्पिटल (Hospital) घुरकड़ी (कांगड़ा) ने यह सुविधा दी। हॉस्पिटल के निदेशक एवं चीफ आई सर्जन डॉ. संदीप महाजन ने कहा कि एसएम आई अस्पताल व राजपूत कल्याण समिति पुखरी जिला चंबा ने संयुक्त रूप से आंखों के शिविर का आयोजन किया।

शिविर (Case) में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डॉ. संदीप महाजन के आदेशानुसार भेजी गई अनुभवी टीम ने जिला चंबा में पहले भी ऐसे बहुत से नेत्र जांच शिविरों में मरीजों की आंखों की जांच की है। भरमौर, भद्रम, महेला, डोली, हड़सर ककीरा व बासा बजीरा जैसे विभिन्न स्थानों में नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गए है। इनमें मरीजों की आंखों में बहुत से रोगों के बारे में पता चला। इनमें मुधमेह से आंखों की रोशनी का कम होना, आंखों में सूखापन के कारण पानी बहना और रड़क पड़ना प्रमुख रहे।

60 वर्ष से अधिक आयु वाले अधिकतर मरीजों में सफेद मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। कई मरीज आंखों में दबाव बढ़ा होने के कारण कालेमोतिबिदं की समस्या से ग्रस्त पाए गए। डॉ. सदीप महाजन ने कहा है कि फ्री नेत्र जांच शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि दूरदराज क्षेत्रों में जो मरीज किसी कारणवश अपनी आंखों की जांच नहीं करवा सकते हैं, वे इनसे अपनी आंखों की जांच करवा सकें। आंखों से संबंधित बीमारियों पर समय रहते इलाज करवाने से बीमारी से बचा जा सकता है। कैंप में जिन मरीजों की आंखों में जो बीमारियां सामने आई हैं। उनका इलाज एसएम आई अस्पताल घुरकड़ी में अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों की देख-रेख में किया जाएगा। जिन मरीजों की वित्तीय हालत ठीक नहीं है, वे उनका इलाज आयुष्मान जन अरोग्य योजना के तहत विशेष छूट पर किया जाएगा।

एसएम आई अस्पताल की टीम में ऑफथैलिमिक ऑफिसर अंजू मोंगरा, अमिताभ छाबरा और सहयोगी स्टाफ में सुवीन कुमार, रविंद्र कुमार, कपिल चौधरी व मनीषा कुमारी ने मिलकर लगभग 150 से ज्यादा मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो बीमारियां सामने आईं, उससे संबंधित दवाइयां भी एसएम आई अस्पताल के सौजन्य से मुफ्त बांटी गई।

अस्पताल पिछले 20 वर्षों से प्रदेश में जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर दूरदराज के क्षेत्रों में फ्री नेत्र जांच शिविर आयोजित करवा रहा है। इन कैंपों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के लोगों को आंखों की बीमारियों से मुक्त करना है। भविष्य में भी एमएम आई अस्पताल फ्री नेत्र जांच शिविर करवाता रहेगा। अधिक से अधिक मरीज इन कैंपों का लाभ उठा कर अपनी आंखों को बीमारियों से बचाएं।

Leave A Reply

Exit mobile version