राकेश सोनी। नादौन
नगर
परिषद नादौन ने वीरवार को ब्वॉयज (Boy) सीनियर सेकेंडरी स्कूल (School) नादौन के छात्रों (Students) को सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ का मंत्र दिया। नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी अक्षित सोनी ने बच्चों को बताया कि आजकल बरसात के मौसम में कहीं पानी न रुकने दें।

इसके कारण डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं। घर पर गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करके रखें। कूड़े को खुले में न फेंके, इसके कारण आपको व आपके परिवार को बीमारियां हो सकती हैं। अक्षित सोनी ने यह भी बताया कि पानी को उबाल कर पीएं, ताकि आप स्वस्थ रह सकें।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रमन कुमार ने कहा कि यह जागरुकता कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत हर जगह साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। पानी रुके न, यह भी नगर परिषद सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। उनके साथ साहिल शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version