कांगड़ा। कछियारी में बुधवार सुबह पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी है। कांगड़ा पुलिस की टीम के एएसआई अरुण कौशल, हेड कांस्टेबल हरीश सैन, रजनीश और सिपाही दीपक ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से करीब 13 पेटी देसी शराब पकड़ी है।

डीएसपी अंकित शर्मा ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध शराब लाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कछियारी के पास नाकेबंदी की।

इस दाैरान कार काे तलाशी के राेका ताे उसमें से 13 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आराेपी अश्वनी कुमार (46) निवासी खोली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version