धर्मशाला। वन विभाग में वन मित्र शामिल किए जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो रही है। मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला विक्रम इलावर्सन ने कहा कि राज्य सरकार की वन मित्र योजना के तहत वन मित्रों को वन विभाग में शामिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो रही है। आवेदन पत्र भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। जनजातीय और दूरवर्ती क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार वन विभाग की वेबसाइट अथवा अपने निकटतम वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपील की है कि आवेदन प्रक्रिया को लेकर अन्य सूचना के लिए संबंधित वन परिक्षेत्राधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Exit mobile version