कांगड़ा। सीनियर सकेंडरी स्कूल जमानाबाद में मंगलवार काे एनएसएस सात दिवसीय शिविर संपन्न हाे गया। समापन समारोह की अध्यक्षता एनएसएस प्रभारी सुरजीत सिंह ने की। वहीं एसएमसी के प्रधान तिलक राज मुख्यातिथित रहे। स्कूल पहुंचने पर एनएसएस के स्वयंसेवियाें ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवियाें ने सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी।

एनएसएस प्रभारी सुरजीत सिंह ने स्वयंसेवियाें की इन सात दिनाें की दिनचर्या के बारे में बताया। इसके बाद स्वयंसेवियाें काे उनके उत्कृष्ट कार्याें के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्कूल में पारिताेषिक वितरण समाराेह का आयाेजन भी किया गया। इसमें स्कूल के सभी विद्यार्थी और स्कूल स्टाफ माैजूद रहा। मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चाें काे स्कूल में हाेने वाली हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए। प्रधानाचार्य पूनम कटाेच ने स्कूल की वार्षिक रिपाेर्ट पढ़ी। अंत में मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

Leave A Reply

Exit mobile version