मुंबई। राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को यह ऐलान किया है। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी. दिलीप समेत सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्यों के अनुबंध को आगे बढ़ाया गया है।

बीसीसीआई ने लिखा, ‘हम भारतीय टीम के मार्गदर्शन में राहुल द्रविड़ की भूमिका की सराहना करते हैं।’ बीसीसीआई ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि राहुल द्रविड़ का अनुबंध कितने समय का होगा। राहुल द्रव‍िड़ का अनुबंध समाप्त हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ से विचार-विमर्श किया था। राहुल द्रव‍िड़ ने कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता और दृढ़ प्रयास भारतीय टीम की कामयाबी में महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उनके कुशल रणनीतिक मार्गदर्शन के चलते भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने कोच बने रहने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

Exit mobile version