हमीरपुर जिले के सुजानपुर में 15 साल से लापता (Missing) एक पूर्व फौजी अपने घर सकुशल लौट आया है। यह सब सोशल मीडिया (Social Media) के चलते संभव हो पाया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से 15 साल से लापता इस फौजी की घर वापसी हुई है। फौजी को परिवार ने मृत मान लिया था, मगर अचानक घर के दरवाजे पर पूर्व फौजी की दस्तक ने परिवार और पूरे गांव को हैरान कर दिया।
मामला सुजानपुर की बनाल पंचायत के घरथोली गांव का है। यहां पूर्व सैनिक बलदेव कुमार की सोशल मीडिया के चलते सकुशल 15 साल बाद घर वापसी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। करीब डेढ़ दशक पहले बलदेव नौकरी के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में ही लापता हो गया। परिवार ने हर जगह तलाश की। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। धीरे-धीरे उम्मीदें टूटने लगीं और जिंदगी जैसे ठहर सी गई थी।
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। तीन दिन पहले राजस्थान के बीकानेर के एक परिवार ने एक अज्ञात व्यक्ति का वीडियो बनाकर उसकी पहचान पूछते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया। यह वही वीडियो था, जिसमें बलदेव नजर आया। यह वीडियो सबसे पहले सुजानपुर क्षेत्र की सपना कुमारी के मोबाइल में पहुंचा। जहां से यह स्थानीय स्तर पर शेयर हुआ और बलदेव के घर पहुंचा। वीडियो जैसे ही बलदेव के परिवार तक पहुंचा, वे स्तब्ध रह गए। 15 साल बाद उन्हें अपने बेटे की झलक देखने को मिली। पहचान की पुष्टि होते ही पूरा घर रो पड़ा।
बीकानेर पहुंचकर परिजन बलदेव को देखकर भावुक हो उठे। वहां रहने वाले राजस्थानी परिवार ने कहा कि उन्होंने वर्षों से उसकी देखभाल की थी। उन्होंने पूरी गर्मजोशी से पूर्व फौजी को उसके स्वजन के हवाले किया। यह मिलन का क्षण देखने वालों की आंखें भी नम कर गया। इसके बाद परिवार आज रविवार को बलदेव को लेकर वापस अपने घर पहुंचा। परिवार के साथ ग्रामीणों ने बलदेव का बेंड-बाजे के साथ स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम में सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह, पंचायत प्रधान कांता देवी, राजपूत महासभा के जिला महासचिव जोगेंद्र ठाकुर सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने मिठाइयां बांटकर परिवार को बधाई दी। परिवार ने प्रशासन से अनुरोध किया कि चूंकि बलदेव की मानसिक स्थिति अभी सामान्य नहीं है, इसलिए सरकार उसके उपचार की उचित व्यवस्था करे।
परिवार ने सपना कुमारी, गौरव जैन और राजस्थान के उस परिवार का विशेष आभार जताया, जिन्होंने मिलकर यह चमत्कार संभव किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने 15 साल पुराना जख्म भर दिया। परिवार को उसका खोया बेटा वापस मिल गया। हालांकि एक दु:खद पहलू यह भी सामने आया कि बलदेव की पत्नी ने दूसरा विवाह कर लिया है और उसे अपनी बेटी भी नहीं दिखी। लेकिन इसके बावजूद गांव के लोग और परिवार इस बात से खुश हैं कि उनका बेटा सकुशल घर लौट आया है।

