राकेश सोनी। नादौन
सीएम
सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह उपमंडल नादौन में घरेलू गैस की किल्लत से उपभोक्ता परेशान हैं। स्थानीय लोगों अजय, विजय, तिलक, राजवीर, सुदर्शन, रामस्वरूप, देवराज और रामलोक ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के लिए उन्हें यहां-वहां के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

कई लोगों को अतिरिक्त पैसे खर्च करके अन्य स्थानों से गैस सिलेंडर लाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नादौन के निकटवर्ती क्षेत्रों से भी लोगों को महंगे दामों पर गैस सिलेंडर लाने पड़ रहे हैं। इससे सबसे अधिक परेशानी गरीबों को हो रही है।

इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग की नादौन स्थित गैस एजेंसी के प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि शीघ्र ही घरेलू गैस आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

Exit mobile version