एएम नाथ। चंबा
जिले
में तैनात तत्कालीन सीनियर ऑडिटर द्वारा कर्मचारियों के भत्तों की राशि को अपने और परिजनों के खाते में डालने का मामला सामने आया है। उसके खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो नॉर्थ जोन में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो उत्तरी खंड धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ने कहा कि विजिलेंस ब्यूरो ने एचआरटीसी कर्मियों के देय भुगतान के 29 लाख रुपये के गबन के आरोप जांच में सही पाए जाने पर चंबा में तैनात सुरेंद्र कुमार (तत्कालीन सीनियर ऑडिटर एचआरटीसी यूनिट चंबा) के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सुरेंद्र कुमार पर आरोप था कि उसने एचआरटीसी चंबा के कर्मचारियों के देय भुगतान मसलन नाइट अलाउंस, ओवर टाइम अलाउंस, पे एरियर, सेलरी, मेडिकल भत्ता, ग्रेच्युटी, लीव इन कैशमेंट, (जीएसएलआई), टीए क्लेम और जीपीएफ आदि की राशि को लाभार्थियों के बैंक खाते में न डालकर अपने और परिवार के खातों में डालकर 29 लाख से अधिक की राशि का गबन किया है।

आरोपी को चंबा से रोहडू ट्रांसफर कर दिया गया था। एसपी विजिलेंस ने कहा कि विजिलेंस चंबा की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Exit mobile version