कांगड़ा। नजदीकी गांव वीरता में शुक्रवार तड़के बाइक चोरी करने का प्रयास करता एक युवक पकड़ा गया है। युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता, इससे पहले स्थानीय लोगों ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार आरोपी गांव की दो पहिया वाहन सर्विस शॉप के बाहर खड़ी एक बाइक को चोरी करने का प्रयास करने लगा तो दुकान के मालिक बब्बल ने उसे देख लिया।

आरोपी गांव की ओर भागा। वहां लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी से वारदात में प्रयोग किया जाने वाला टूल भी बरामद हुआ है।

Exit mobile version