एएम नाथ। चंबा
भू-स्खलन
की चपेट में आए टिप्पर के चालक का शव बरामद कर लिया गया है। सोमवार को एक टिप्पर कुल्लू से बजरी लेकर पांगी की ओर आ रहा था। इस दौरान लाहौल और पांगी को जोड़ने वाले बीआरओ मार्ग पर राहूली नामक स्थान पर भारी भू-स्खलन के चलते टिप्पर मलबे की चपेट में आ गया था।

इस हादसे में मोहिंद्र (31) पुत्र धर्म सिंह निवासी सेरी पंचायत करयूनी की मौत हो गई थी। पुलिस ने देर शाम के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन लगातार हो रहे भू-स्खलन के कारण सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह से फिर पुलिस चौकी तिंदी की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

इसके बाद चालक का शव बरामद किया गया है। पुलिस थाना प्रभारी उदयपुर मुकुल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: भारी बारिश के चलते अस्थाई तौर पर रोकी श्री मणिमहेश यात्रा

Exit mobile version