एएम नाथ। चंबा
भारी
बारिश के चलते श्री मणिमहेश यात्रा अस्थाई तौर पर रोक दी गई है। एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि भारी बारिश के चलते श्री मणिमहेश यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थाई तौर पर उन्हें हड़सर से आगे यात्रा करने के लिए रोका गया है।

यात्रियों को एडवाइजरी भी जारी की गई है कि जो जिस स्थान पर सुरक्षित है, वह वहीं रुके रहे और आगे यात्रा करने से परहेज करे। उन्होंने कहा कि बीते मंगलवार से बारिश का दौर जारी है। इस कारण यात्रियों से अपील है कि बारिश के रुकने तक यात्रा करने से परहेज करें।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री ने चंबा के गुलशन चंद्रा को नवाजा, चंबा चप्पल के उत्थान के लिए मिला सम्मान

Leave A Reply

Exit mobile version