चंबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के दौरान देश के शिल्पकारों और कामगारों को सम्मानित किया। इनमें चंबा के धड़ोग के गुलशन चंद्रा भी शामिल रहे। उन्हें चंबा चप्पल के उत्थान और गुरु-शिष्य परंपरा के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए नवाजा गया।

गौर हो कि विश्वकर्मा योजना में अगले 5 साल तक 13000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह योजना समाज के निचले स्तर के कामगारों के कल्याण के लिए शुरू की गई है। इसके तहत शिल्पकारों और कामगारों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वालों को हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: मेडिकल कॉलेज चंबा में लगी इलेक्ट्रोलाइज एनालाइजर मशीन, जिले के लोगों को मिलेगी कई टेस्टों की सुविधा

Leave A Reply

Exit mobile version