शाहपुर। लोक गायक डॉ. सतीश ठाकुर का पहाड़ी गाना ” गड्डी रोक वे ड्रेवरा” रिलीज हो गया है। इसे नगरोटा सूरियां कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राकेश पठानिया ने सीपी स्टूडियो शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में रिलीज किया।
इस मौके पर शाहपुर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. विश्वजीत, प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. राजन शर्मा, सीपी स्टूडियो के एमडी शुभम शर्मा, ब्रदर्स बैंड शाहपुर के एमडी अरुण कौशल और लोक गायक नवीन वशिष्ठ उपस्थित रहे।
यह गाना डॉ. सतीश ठाकुर ने खुद लिखा है। वहीं इसकी रिकॉर्डिंग और एडिटिंग सीपी स्टूडियो शाहपुर में हुई है। नवीन वशिष्ठ ने वीडियो को निर्देशन किया है। गाने की एडिटिंग अनिल चौधरी ने की है।
गायक बतौर संगीत प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में हैं तैनात
डॉ. सतीश ठाकुर शाहपुर के डढंब के निवासी हैं। वह राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में संगीत के प्रोफेसर हैं। डॉ. सतीश ठाकुर इससे पहले भी कई गाने गा चुके हैं।
जनता की मांग पर गाना लिखा है गाना: डॉ. सतीश
डॉ. सतीश ठाकुर ने कहा कि जनता की मांग पर उन्होंने यह गाना लिखा है। इस गाने पर पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है। जल्द ही उनका एक और गाना रिलीज होगा।
यह भी पढ़े: लोक गायक सतीश कुमार का शिव भजन “चल भागता मणिमहेशा” हुआ रिलीज