शाहपुर। विधानसभा क्षेत्र के करेरी से संबंध रखने वाले लोक गायक सतीश कुमार का शिव भजन “चल भागता मणिमहेशा” शनिवार को उनके यू-ट्यूब चैनल सतीश कुमार ऑफिशल पर रिलीज हुआ। इससे पूर्व उनका गाना “बंगड़ी रा चा” रिलीज हो चुका है। इसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।

धारकंडी की वोह घाटी में की गई है शूटिंग

“चल भागता मणिमहेशा” भजन का फिल्मांकन एएस स्टूडियो ने किया है। इसकी शूटिंग धारकंडी की वोह घाटी में की गई है। इस भजन को सतीश कुमार ने खुद लिखा और कंपोज किया है। वहीं संगीत अजय नेगी ने दिया है।

गद्दी संस्कृति को बढ़ावा देना है लक्ष्य

सतीश कुमार ने कहा कि उनका प्रयास है कि वह अपनी गद्दी संस्कृति को बढ़ावा देते रहें। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वह काम करते रहेंगे।

Leave A Reply

Exit mobile version