जोगिंदरनगर।
यहां 8 साल की बच्ची की हत्या का आरोप उसके पिता पर लगा है। इससे इलाके में रोष व्याप्त है। जोगिंद्रनगर के चौतड़ा की पस्सल पंचायत में इस मामले को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने चक्का जाम करने की धमकी दी है। उनका कहना है कि केस दर्ज होने के बाद ही वे बच्ची का अंतिम संस्कार करेंगे। तनाव को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। दरअसल बच्ची की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हुई है। परिजनों और ग्रामीणों ने पिता पर साजिशन हत्या के आरोप लगाए हैं। लगभग एक महिना पूर्व बच्ची की मां की मौत हुई है।