एएम नाथ। चंबा
विधानसभा
अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 11 से 14 अगस्त तक भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। जिला लोक संपर्क अधिकारी खेमचंद चौहान ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष  10 अगस्त को शिमला से देर शाम सिहुंता पहुंचेंगे।

वह 11 को यहां में जन समस्याओं का  समाधान करने के साथ विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वह 12 अगस्त को सुबह 11:30 बजे नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी में रोगी कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

दोपहर 12:30 बजे विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और आपदा राहतकार्यों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष 13 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे भराड़ी में होने वाले वन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। वह 14 अगस्त को मंडी के लिए रवाना होंगे, जहां वह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिसव समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

Leave A Reply

Exit mobile version